Tally Course Karne Ke Fayde । टैली कोर्स करने के लाभ

यदि आप टैली कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं या कर चुके हैं और इसके फायदे के बारे में जानना चाहते हैं टैली कोर्स करने के बाद क्या फायदे हो सकते हैं हमें कहां जॉब प्राप्त हो सकती है और जॉब में हमें कितनी सैलरी मिल सकती है ।

क्या कंपनी फ्रेशर को जाब देती है जिनके पास एक्सपीरियंस है उन्हें जॉब देती है इन सभी के बारे में आज हम इस ब्लॉक पोस्ट में बात करने वाले हैं लेकिन उससे पहले हम यह समझ लेते हैं कि टैली कोर्स होता क्या है और यदि आप करना चाहते हैं तो इसे कैसे कर सकते हैं।

टैली क्या है।

टैली एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसे कंपनियां अपने कंपनी के डाटा और स्टॉक और सेल्स एंड परचेज को मैनेज करने के लिए इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं टैली सॉफ्टवेयर अपने आप में एक बहुत बड़ा सॉफ्टवेयर है ।

Tally course karne ke fayde
Tally course karne ke fayde

जिसमें बहुत सारे फंक्शंस ऑप्शंस दिए गए हैं किसी भी कंपनी के बैलेंस शीट प्रॉफिट लॉस उसके सेल्स परचेस स्टॉक मेंटेनेंस और एंप्लॉई को सैलरी देने के देने के लिए डाटा मेंटेन करने का या सॉफ्टवेयर है।

टैली कोर्स क्या है।

यदि कोई व्यक्ति टैली सॉफ्टवेयर को सीखना चाहता है तो वह टैली कोर्स करेगा क्योंकि टैली कोर्स के अंतर्गत ही दिल्ली में उपयोग होने वाले सारे फंक्शंस सारे ऑप्शंस और सभी चीजों के बारे में डिटेल से समझाया जाता है 30 कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में आसानी से जब प्राप्त कर सकते हैं।

टैली कोर्स का सिलेबस

  • Basic of accounting
  • Fundamentals of tally
  • Accounting master in tally
  • Inventory master in tally
  • Voucher entry in tally
  • Advance accounting in tally
  • Advanced inventory in tally
  • Tax in tally
  • Technology advantage in tally
  • Payroll accounting in tally
  • Generating reports in tally

टैली कोर्स करने के मुख्य फायदे व लाभ

टैली कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे और लाभ मिल सकते हैं सबसे पहले जो निम्नलिखित है

  • टैली कोर्स करने के बाद आपको किसी भी कंपनी में 10 से 15000 की जॉब आसानी से मिल जाएगी।
  • टैली कोर्स करने के बाद आपको कंपनी के अकाउंटिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • टैली कोर्स करने के बाद एक कंपनी अपना डाटा कैसे मैनेज करती है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • टैली कोर्स करने के बाद आपको एक कंपनी कैसे रन करती है उसकी बैलेंस शीट लायबिलिटी सेल्स परचेस के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • टैली कोर्स करने के बाद भविष्य में आप अपने बिजनेस के सभी डाटा को मैनेज कर सकेंगे।
  • टैली कोर्स करने के बाद आप अपनी कंपनी के पैरोल इन्वेंटरी और एंप्लॉई को पेमेंट से संबंधित डाटा को मैनेज कर सकेंगे।
  • टैली कोर्स करने के बाद आप दूसरों को टैली सीखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

टैली का कोर्स कैसे करें और कितने महीने का होता है।

टैली का कोर्स अपने नजदीकी आप कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर जाकर तेल का कोर्स आसानी से कर सकते हैं या फिर यह कोर्स आप ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं दोनों माध्यम उपलब्ध है टैली का कोर्स जनरली तीन से चार महीने का होता है आप इस कोर्स को तीन चार महीने में कंप्लीट कर सकते हैं।

टैली कोर्स करने के बाद जॉब कैसे प्राप्त करें।

यदि आपने टैली का कोर्स कंप्लीट कर लिया है और जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको जॉब नहीं मिल पा रही है तो मैं आपको कुछ तरीके बता देता हूं जिसकी मदद से आप आसानी से टैली करने के बाद कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से जाब प्राप्त कर सकते हैं।

Step.1 सबसे पहले आपको जॉब प्रोवाइड करने वाली एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करना है जॉब प्रोवाइड करने वाली एप्लीकेशन [ Apna , Jai Hai, Work India, Indeed ]
इन एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करना है और आपको अपना अकाउंट बना लेना है।
Step.2 अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको एक अपना रिज्यूम भी बना लेना है जिसमें आपको अपना बायोडाटा के साथ-साथ अपनी टैली स्किल्स को भी मेंटेन रखना है।
Step.3 फिर जैसे ही आप इस एप्लीकेशन में ताली से संबंधित अकाउंट क्रिएट करेंगे आपके सामने बहुत सारे जॉब के लिए ऑप्शन एप्लीकेशन दिख जाएंगे जिसमें आप अप्लाई करके अचार से बात कर सकते हैं।
Step.4 हर से बात करने के बाद आपका इंटरव्यू शेड्यूल हो जाएगा इंटरव्यू शेड्यूल होने के बाद आप इंटरव्यू देकर जब प्राप्त कर सकते हैं।

टैली कोर्स फीस

यदि आप टैली का कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यह भी जानना चाहते होंगे कि तेल कोर्स करने में आप कितना फीस लगेगा कितना खर्चा आएगा ।

यदि आप किसी प्रसिद्ध कंप्यूटर इंस्टिट्यूट से टैली का कोर्स करेंगे तो आपको लगभग ₹10,000 से ₹20,000/ का खर्च कर सकता है लेकिन यदि आप ऑनलाइन टैली सीखेंगे तो आपको 2000 से 3000 में भी ऑफर्स कंप्लीट कर सकते हैं।

टैली कोर्स करने के बाद जॉब में सैलरी

टैली का कोर्स करने के बाद जब आप किसी कंपनी में जब के लिए जाएंगे तो आपको बेसिक सैलरी ₹15,000/ से स्टार्ट होगी लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस पड़ता जाएगा और आपकी कर क्षमता बढ़ती जाएगी आपके कार्य करने मिट्टी की आएगी तो या सैलानी धीरे-धीरे और भी बढ़ जाएगी।

Frequently asked question

Q.1 टैली का कोर्स करें या ना करें ?

A. आप भी टैली का कोर्स करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि टैली का कोर्स करें या ना करें तो मेरा साला है तो आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अकाउंट के क्षेत्र में अपने कैरियर बनाना चाहते हैं Tally का कोर्स आपके लिए आवश्यक है।

Q.2 टैली का कोर्स कितने महीने का होता है ?

A.टैली का कोर्स 304 महीने का होता है आप तीन-चार महीने में कंप्लीट कर सकते हैं।


Q.3 टैली कोर्स के बाद सरकारी जॉब मिल सकती है ?

A.टैली का कोर्स करने के बाद सरकारी जॉब नहीं मिल सकती है सरकारी जॉब के लिए आपको कंपटीशन निकलना होगा।

Q.4 टैली का कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी।

A.टैली का कोर्स करने के बाद आपको 10 से 15000 रुपए की बेसिक सैलरी प्राप्त हो सकती है।

Leave a Comment